US News: कैंसस शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग, 21 को लगी गोलियां और एक की मौत

US News Rapid firing in Kansas City, 21 shot
प्रतीकात्मक तस्वीर

जागो खबर, डिजिटल डेस्क || US Kansas News: गुरुवार यानी आज सुबह एक रैली के दौरान अमेरिका के कैंसस शहर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. इस घटना के कारण कुल 21 लोग घायल हुए है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. वहीं गोलीबारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन का मानना है कि, मृतकों में संख्या बढ़ सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसस पुलिस ने इस घटना से संबंधित 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी हैं. वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग को एक हमलावर को पकड़े हुए देखा जा सकता हैं. हालांकि, अभी तक गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल पाया है.

स्थानीय मीडिया को हमलावर पकड़ने वाले व्यक्ति ने बताया कि, “3 किलोमीटर लंबी इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए थे. जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई वैसे ही वहां भगदड़ मच गई. मैं हमलावर के लगभग पीछे ही था. मैंने पहली बार उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन में सफल नहीं हो पाया. कुछ सेकेंड बाद मैंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसे पकड़ने लिया. इतने में एक महिला ने हमलावर के पास गिरी बंदूक उठा ली.”

US News: अमेरिका की 33 करोड़ आबादी के पास 40 करोड़ गन

दुनिया की कुल आबादी में अमेरिका का कुल योगदान 5% है, जबकि कुल सिविलियन गन्स में से 46% अकेले अमेरिका में हैं. स्विट्जरलैंड SAS की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 39.3 करोड़ कुल सिविलियन गन्स है. वहीं पूरी दुनिया में कुल 85.7 करोड़ सिविलियन गन्स मौजूद हैं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में अमेरिका (USA) लगभग 63 हजार लाइसेंस्ड गन डीलर थे, जिन्होंने 2019 में 83 हजार करोड़ रूपये की बंदूकें बेची थीं.

दरअसल कई अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां के राज्यों के गवर्नर गन कल्चर की वकालत करते है. जिसके कारण अमेरिका 231 साल बाद भी अपने यहां गन कल्चर को खत्म नहीं सका है.

संदीप कुमार, एक युवा पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में लगभग 2 साल का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी न्यूज़ चैनल हिंदी ख़बर से की थी. इन्हें खेल, राजनीति, मनोरंजन और टेक से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है. संदीप ने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदर रिपोर्ट पेश की हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *