Maharashtra elections 2024 News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन (MVA) में फूट पड़ती नजर आ रही है. दरअसल चुनाव से कुछ दिन पहले महायुति में शामिल कांग्रेस ने खुलेआम सीएम की घोषणा कर दी है. दरअसल, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने घोषणा की है कि, अगर चुनाव में महाविकास अघाड़ी को जीत मिलती है तो महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा.
बता दें कि, चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) ने उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फेस बनाने की मांग की थी. जिसका कांग्रेस और शरद पवार ने विरोध किया था. अब कांग्रेस के इस दावे के बाद गठबंधन में नया विवाद शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि, उद्धव गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना इसका खुलकर विरोध करेगी.
इकनॉमिक्स टाइम्स के बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, “RSS के एक सीनियर नेता ने BJP ज्वाइन करने का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने (चव्हाण) मना कर दिया और कहा में कांग्रेस में ही रहूंगा और चुनाव जीत के बाद कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा.”
Maharashtra Elections 2024: भाजपा पर साधा निशाना
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान BJP पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी होल्डिंग की मदद से लोगों को बरगलाने का काम करने में और जनता से झूठे वादे करने मे लगी है. उनका कहना है कहा कि, भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है और उनकी सरकार का कोई भी काम जमीन पर नहीं दिख रहा है.