जागो खबर, डिजिटल डेस्क || Maha Shivaratri 2024: इस साल 8 मार्च को शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार आ रहा हैं. यानी इस दिन फाल्गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2024) का पावन त्यौहार मनाया जाएगा. भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और विधि-विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करते हैं. ऐसा कहा जाता हैं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. भक्तजन भगवान शिव के व्यक्तित्व से कुछ बातें सीख सकते हैं, जो आपके जीवन को सरल और बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं.
समानता
प्रभु को उनके सभी भक्त प्रिय है, चाहे फिर वो देवता हो, दानव, दैत्य और पशु-पक्षी ही क्यों ना हो. अगर कोई देवी-देवता किसी का त्याग कर देता है तो भी भगवान शिव उसे अपना लेते हैं. जिनका त्याग सभी देवी-देवता कर देते हैं, भगवान शंकर उन सभी को अपना लेते हैं. उनका यहीं स्वभाव सभी प्राणियों के प्रति प्रेम और समान भाव की शिक्षा देता हैं.
विश्व का कल्याण
भगवान शिव का एक स्वरूप बेहद ही सौम्य और कल्याणकारी हैं. मेरे महादेव विश्व के कल्याण के लिए बड़े से बड़ा कष्ट उठा लेते हैं. समुद्र मंथन के दौरान विश्व के कल्याण के लिए महादेव ने हलाहल विष पी लिया था. इससे हमें शिक्षा मिलती है कि, संसार के कल्याण के लिए आगे सभी को आगे आना चाहिए.
स्त्री सम्मान
भगवान शिव कभी भी स्त्री और पुरुष में कभी भेदभाव नहीं करते. शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप में स्त्री और पुरुष को एक समान और एक-दूसरे के पूरक देखा जा सकता हैं. वहीं भगवान शिव की तस्वीरों में माता पार्वती को उनके बगल में विराजमान देखा जा सकता हैं.