जागो खबर, डिजिटल डेस्क || Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीन और इजरायल का संघर्ष रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। तमाम सीजफायर की चर्चाओं के बीच इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी में हवाई हमला कर दिया है। नुसीरात शिविर में एक स्कूल पर हुए इस हमले में लगभग 39 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए है। न्यूज़ एजेंसी एपी (AP) की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले में मरने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
Israel Palestine Conflict: लड़ाकू विमानों से किए हमले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना के लड़ाकू विमानों ने कम से कम तीन कक्षाओं पर मिसाइल हमले किये है। जिस स्कूल पर हमला किया उसमें सैंकड़ों फिलिस्तीनी लोग रह रहे थे। वहीं हमले के बाद इजरायली सेना की तरफ से कहा गया कि, “उसने गाजा पट्टी में एक स्कूल के अंदर बने ‘हमास के ठिकानों’ पर हमला किया है।” हमास द्वारा चलाई जा रही गाजा सरकार के मीडिया ने स्कूल पर इजरायल के हमले को भयानक नरसंहार बताया हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की।
Israel Palestine War: मीडिया कार्यालय ने कहा कि, “अमेरिका और इजरायल मानवता को खतरे में डालते हैं, उन्हें हमलों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। दोनों देश लगातार इंटरनेशनल कानूनों का उल्लंघन करते हैं।” हालांकि अभी तक इजरायल का इस घटना पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं आया है।