जागो खबर, डिजिटल डेस्क || Ind vs Zim Live Telecast: खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार यानी 14 जुलाई को खेलने वाली है. पहले टी20 मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है. कप्तान शुभमन गिल के अलावा युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में है. इसके अलावा सीरीज के अंतिम मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहेगी.
IND vs ZIM 5th T20 Match Live Telecast: कितने बजे से शुरू होगा मैच
दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले टॉस होगा. इसके अलावा यह मुकाबला जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
IND vs ZIM Live Telecast: दोनों टीमों का स्कॉड
भारत: शुभमन गिल (c), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (wk), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (wk), वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद.
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (c), क्लाइव मैंडे (wk), तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, इनोसेंट कैया, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा, अंतुम नकवी, ब्रैंडन मावुता, फराज अकरम और डायोन मायर्स.
टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें यह मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5वां और अंतिम टी20 मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं. वहीं मोबाइल में आप सोनी लिव ऐप्प और लैपटॉप पर सोनी लिव वेबसाइट की मदद से यह मैच देख सकते हैं.