Most Common Cancer: इंसान को जल्दी से हो जाती हैं ये 5 तरह की कैंसर, ऐसे करें पहचान

5-most-common-cancer-types-in-india-and-their-symptoms
5-most-common-cancer-types-in-india-and-their-symptoms

जागो खबर, डिजिटल डेस्क || Most Common Cancer: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के 100 से ज्यादा प्रकार हैं. इस बीमारी के लक्षण देर से पता चलते हैं, क्योंकि कुछ ऐसे कैंसर होते हैं जिसके लक्षण शुरूआती चरण में दिखाई नहीं देते हैं. हालांकि कॉमन और सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, लेकिन इनकी पुष्टि के लिए टेस्ट कराना बहुत ज्यादा जरुरी है. जितना जल्दी आपको और आपके डॉक्टर को कैंसर का लगेगा, उतनी जल्दी कैंसर का इलाज शुरू हो पाएगा. आइए ऐसे कुछ कैंसर के रूपों के बारे में जानते है जो किसी भी इंसान को जल्दी से हो सकते हैं..

Oral Cancer: ओरल कैंसर

यह कैंसर पुरुषों में सबसे आम हैं और महिलाओं में पांचवां आम कैंसर (Most Common Cancer) है. इसका दूसरा नाम मुंह का कैंसर (Mouth cancer) भी हैं. इस तरह के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू की लत हैं. वहीं अगर इसके लक्षणों की बात करें तो मुंह में लाल धब्बे, छोटे घाव और ऐसे कई घाव है जो कभी ठीक नहीं होते.

Esophageal Cancer: खाने की नली का कैंसर

यह कैंसर आपकी खाने की नली (food pipe) के अंदर पैदा होता हैं. एसोफैगल (Esophageal) कैंसर में मौत का कारण बनने वाला छठा सबसे आम कैंसर हैं. वहीं इसके सबसे आम लक्षण: लगातार रहने वाली खांसी, भोजन निगलने में कठिनाई, लगातार अपच (बदहजमी) और अचानक या अनियंत्रित रूप से वजन कम होना आदि हैं.

Lung Cancer: फेफड़े का कैंसर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फेफड़ों का कैंसर सबसे आम है. साल 2022 में इस कैंसर के लगभग 70,300 मामले थे और 2025 के अंत तक इन मामलों की संख्या दोगुनी हो सकती है. यह कैंसर मुख्यत: धूम्रपान करने और अधिक धूल वाली जगहों में काम करने से हो सकता हैं. सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, लगातार खांसी और खांसी में खून आना फेफड़ों के कैंसर के आम लक्षण हैं.

Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर

एक रिपोर्ट का कहना हैं कि, दुनिया में मिलने वाले हर 5 मरीजों में से सर्वाइकल कैंसर का एक मरीज भारत में पाया जाता हैं. वहीं सर्वाइकल कैंसर की वजह से होने वाली 4 मौतों में से एक भारत में होती है. सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की बात करें तो इनमें दर्दनाक संभोग, योनि से रक्तस्राव और पेल्विक हिस्से में तेज दर्द इत्यादि शामिल हैं.

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर

2020 में प्रकाशित हुई नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च (ICMR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर से जुड़ी महिला मरीजों के लगभग 40 प्रतिशत मामले ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े हैं. वहीं ब्रेस्ट कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षणों में ब्रेस्ट के शेप या साइज में बदलाव, त्वचा का छिल जाना, ब्रेस्ट पर गांठ का बढ़ना और निपल से स्राव (Discharge from Nipple) इत्यादि को शामिल किया गया हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल को केवल समान्य जानकारियों के आधार पर लिखा गया है. किसी भी सुझाव को प्रयोग में लाने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह लें.

संदीप कुमार, एक युवा पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में लगभग 2 साल का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी न्यूज़ चैनल हिंदी ख़बर से की थी. इन्हें खेल, राजनीति, मनोरंजन और टेक से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है. संदीप ने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदर रिपोर्ट पेश की हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *